महाराष्ट्र में रोज़ाना छह से सात लाख लोगों का हो टीकाकरण : टोपे
16 Apr 2021
784
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना से पूरा देश परेशान है। महाराष्ट्र में कोरोना का खतरनाक वायरस लगातार तेजी से फैलता जा रहा है. इस जानलेवा वायरस पर लगाम लगाने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि हम दैनिक आधार पर कोविड-19 के खिलाफ 6 से 7 लाख लोगों का टीकाकरण करना चाहते हैं। इसके लिए राज्य को हर सप्ताह 40 से 45 लाख कोरोना वायरस वैक्सीन की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर टीकाकरण करने से राज्य में कोविड-19 मामलों को कम करने और इसके प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि अगर हम एक दैनिक आधार पर इतने सारे लोगों को टीका लगाते हैं तो राज्य में फैल रहे कोविड-19 को रोकने के लिए एक बड़ा कदम होगा। कोविड-19 के कारण हुई मौतों की बात करें तो महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। मुझे लगता है कि अगर राज्य के एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें विपक्ष के सदस्य भी शामिल हैं, केंद्र के सामने इस मुद्दे को उठाते हैं, तो हमें लोगों की जान बचाने के लिए और टीके मिल सकते हैं और हम ऐसा करना होगा। टोपे ने रेमेडिसविर की कमी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जब कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे थे तो सात निर्माताओं ने अपने उत्पादन को कम कर दिया था जिससे इस दवा की कमी देखी जा रही है। हालांकि अब, उन्होंने उत्पादन में वृद्धि की है, लेकिन स्टॉक वितरित करने में कुछ समय लगता है। अप्रैल के अंत तक, राज्य में एक लाख रेमेडिसविर शीशियों की आपूर्ति हो जाएगी। यानी इस आपूर्ति के बाद राहत मिल सकती है।