महाराष्ट्र में टूटे कोरोना के रिकॉर्ड
19 Apr 2021
1102
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। प्रतिदिन नए कोरोना मरीजों और कोविड से मरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दहशत पैदा कर रही है। सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण ने अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। देश में पिछले 24 घंटों में 2.74 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 1,619 से अधिक लोगों की जिंदगी इस संक्रमण ने लील ली। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर,रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत हो गई।कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कहर जारी है। आलम यह है कि राज्य में हर घंटे कोरोना के 2 हजार नए मामले मिल रहे हैं। आंकड़ों से पता लगता है कि 2859 लोग हर मिनट कोरोना वायरस के संपर्क में आ रहे हैं और इतना ही नहीं हर तीन मिनट पर इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो रही है। बता दें महाराष्ट्र हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले आ रहे हैं। राज्य में पहली बार एक दिन में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 68 हजार को पारकर गई है। नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 38 लाख 39 हजार 338 हो चुकी है। नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या भी बढ़ गई है। इतना ही नहीं, रविवार को राज्य में रिकॉर्ड 503 मौतें भी दर्ज की गईं जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 60 हजार पार पहुंच गया है। नए मामलों में से 8 हजार 468 केस मुंबई के हैं। अकेले मुंबई में ही अब तक कोरोना से 12 हजार 354 लोगों की जान गई है, जिसमें से 53 मौतें रविवार को दर्ज की गईं। बता दें कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन के साथ ही रात का कर्फ्यू भी लगा हुआ है।