एक दिन में कोरोना के ढाई लाख मामले आए सामने

 20 Apr 2021  731

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी से देश परेशान है, मगर राहत की बात यह है कि कल के मुकाबले आज जो कोरोना संक्रमितों का नया आंकड़ा सामने आया है उसमें कमी आई है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है. 1,761 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,80,530 हो गई है. देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,31,08,582 है. देश में कुल 12,71,29,113 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैक्सीन निर्माताओं के साथ बैठक करेंगे. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,94,14,035 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15,19,486 सैंपल कल टेस्ट किए गए. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 1 मई तक धारा 144 लागू कर दी है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58,924 नए मामले सामने आए हैं. 52,412 लोग डिस्चार्ज हुए और 351 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 13,834 नए कोविड मामले, 11,815 डिस्चार्ज और 165 मौतें दर्ज़ की गई हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 23,686 नए कोविड मामले, 21,500 रिकवरी और 240 मौतें दर्ज़ की गई. चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 8,426 नए कोरोना मामले, 4,608 डिस्चार्ज और 38 मौतें दर्ज़ की गई है. हरियाणा में आज 6,842 नए कोविड मामले और 33 मौतें दर्ज़ की गई; कुल मामले 3,63,813 हो गए हैं जिसमें 3,448 मृत्यु शामिल हैं. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 12,897 नए कोरोना मामले, 6,836 रिकवरी और 79 मौतें दर्ज़ की गई. राजस्थान में 11,967 नए कोरोना मामले, 2,408 डिस्चार्ज / रिकवरी और 53 मौतें दर्ज़ की गई. इसके बावजूद भी देश भर में कोरोना ने लोगों को परेशान कर रखा है.