चार लाख के पार कोरोना से हाहाकार

 01 May 2021  796

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी का दायरा लगातार बढ़कर अपना आंकड़ा बढ़ाता जा रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना का आंकड़ा 4,01,993 को पार कर चुका है. नए कोरोना मामलों के तहत कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,91,64,969 हुई. 3,523 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,68,710 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,56,84,406 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 27,44,485 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,49,89,635 हुआ. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,83,37,385 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,45,299 सैंपल कल टेस्ट किए गए. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 62,919 नए मामले, 828 मौतें और 69,710 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए; सक्रिय मामले 6,62,640 हो गए हैं. मुंबई में 3,925 नए कोविड मामले, 89 मौतें और 6,380 रिकवरी रिपोर्ट की गई; कुल मामले 6,48,624 हो गए हैं. रूस से स्पुतनिक वी का पहला लॉट शनिवार को देश में उतरने की उम्मीद है. छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम 18-45 साल के लोगों को मुफ्त में कोविड वैक्सीन लगाएंगे. 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए हमने सभी जिलों में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. भारत सरकार ने अवगत कराया है कि 18-45 साल के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए 1,03,040 वैक्सीन डोज़ उपलब्ध कराएगी. उन्होंने यह भी कहा कि क्योंकि वैक्सीन की कमी है इसलिए हम अपने राज्य के सबसे गरीब लोग जिनके पास अंत्योदय कार्ड है, से वैक्सीनेशन की शुरूआत करेंगे. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल में देश में मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, झारखंड, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में थोड़ी अधिक संख्या में मौत दर्ज़ की जा रही हैं. इसके चलते हम इन राज्यों के साथ संपर्क कर रहे हैं. मंत्रालय के मुताबिक़ हम मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता और सप्लाई पर काम कर रहे हैं. हमने 8593 मीट्रिक टन ऑक्सीजन 23 राज्यों को उपलब्ध कराई है. इसके साथ ही 1,27,000 नए ऑक्सीजन सिलेंडरों का ऑर्डर किया गया है. बता दें कि कोरोना मामलों में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कमान हाथ में लेने वाले हैं, इसके लिए उन्होंने मंत्रिमंडल को पूरी जाकारी उपलब्ध करा दी है.