24 घंटे में आए कोरोना के 2,67,334 नए मामले
19 May 2021
614
संवाददाता/in24 न्यूज़.
24 घंटे में देश में कोरोना के 2,67,334 नए मामले आए है. इसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,54,96,330 हुई. 4529 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,83,248 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,26,719 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 2,19,86,363 है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक़ देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 32,03,01,177 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,08,296 सैंपल कल टेस्ट किए गए. कल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत में कुल 18,44,53,149 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. अब तक 18 से 44 वर्ष की आयु के 66 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है. इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का कहना है कि हम दुनिया के 2 सबसे अधिक आबादी वाले देशों में से हैं तो इतनी बड़ी आबादी के लिए टीकाकरण अभियान 2-3 महीनों में पूरा नहीं किया जा सकता है क्योंकि कई चुनौतियां होती है. पूरी दुनिया की आबादी को पूरी तरह से टीका लगने में 2-3 साल लगेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से कहा कि वैक्सीन कंपनी 1 की बजाय 10 को लाइसेंस दे और रॉयलटी ले. हर राज्य में पहले से 2-3 लैबोरेटरी है. उनके पास इंफ्रास्ट्रक्चर भी है. फार्मूला देकर इनका उनके साथ समन्वय करके संख्या बढ़ाएंं. ये 15-20 दिन में हो सकता है. बहरहाल, इस बात की राहत है कि धीरे-धीरे कोरोना का संक्रमण कमज़ोरी की तरफ अग्रसर है.