कोरोना के संक्रमण में कमी जारी

 26 May 2021  650

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के आंकड़े में कमी लगातार जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 2 लाख से कम मामले दर्ज किए थे, जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और रिकॉर्ड तोड़ 4 हजार से ज्यादा मौते हुईं हैं। कोरोना संकट के बीच देश में ब्लैक फंगस, व्हाइट फंगस और यलो फंगस का खतरा भी बढ़ रहा है। कोविड19 ओआरजी इंडिया के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,08,714 नये मामले दर्ज किए गए हैं और 4,159 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोविड से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,71,56,382 हो गई है और मरने वालों की कुल संख्या 3,11,421 हो गई है। 2,43,43,299 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। जबकि, 24,90,876 मरीज एक्टिव हैं। जिनका देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके आलावा अभी भी कोरोना का खतरनाक संकट बना हुआ है।