कोरोना काल में धूम्रपान बेहद हानिकारक : डॉ हर्षवर्धन
31 May 2021
1017
संवाददाता/in24 न्यूज़।
अक्सर कहा और सुना जाता है कि धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। कोरोना महामारी और इसके संकट के बीच अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने तंबाकू और धूम्रपान करने वालों को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। कहा है कि इसका सेवन करने वाले लोगों में कोरोना का खतरा ज्यादा है। खबरों के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सोमवार को तंबाकू और धूम्रपान करने वालों को कोरोना के कारण होने वाले घातक परिणामों से अलर्ट रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि धूम्रपान और तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों को जान का ज्यादा खतरा है। अभी हाल ही में सामने आए परिणामों में 40 से 45 फीसदी ज्यादा जोखिम धूम्रपान करने वालों को है। उन्होंने कहा कि धूम्रपान और तंबाकू करने से सिर्फ आप के फेफड़े, हृदय और कैंसर जैसी बीमारियां ही नहीं बल्कि शरीर के अन्य अंगों को भी दुष्प्रभाव पड़ता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर साल 13 लाख मौतें सिर्फ तंबाकू और धूम्रपान की वजह से हो जाती हैं। लगभग 3,500 मौतें प्रतिदिन हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल एक रिपोर्ट जारी कर बताया गया कि तंबाकू का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में 6 फीसदी की कमी आई है। वही अब 34 से 28 फ़ीसदी हो गई है। लेकिन कोरोना संकट के दौरान एक बार फिर सरकार ने धूम्रपान करने वालों को सतर्क कर दिया है। अब देखना होगा कि धूम्रपान करनेवाले इस खतरे को कितनी गंभीरता से लेते हैं।