महाराष्ट्र में कोरोना से 24 घंटे में 285 मरीजों की मौत

 03 Jun 2021  675
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से महाराष्ट्र सबसे आगे रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान 29 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए लेकिन इस दौरान 285 और मरीजों की मौत हो गई। बुधवार को 15,169 और नये मामलों के सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,76,184 हो गई है। इस दौरान 29,270 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 54,60,589 हो गई है। राहत की बात यह है कि राज्य में रिकवरी दर बढ़कर 94.54 फीसदी हो गई है। इसी अवधि में 285 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 96,483 पहुंच गया है। नए मरीजों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में भी काफी गिरावट देखी गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,18,016 रह गई है। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने पहले की अपेक्षा ज्यादा छूट दे रखी है।