मानहानि केस में कंगना रनाैत की याचिका खारिज

 03 Feb 2024  247

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
मानहानि केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मानहानि केस में अभिनेत्री की याचिका खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने गीतकार जावेद अख्तर द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि की शिकायत से उत्पन्न मुकदमे पर रोक लगाने की मांग की थी। न्यायमूर्ति पीडी नाइक की एकल पीठ ने कहा कि जावेद अख्तर की ओर से दायर की गई शिकायत पर सुनवाई पहले ही शुरू हो चुकी है और इस स्तर पर कंगना रनौत की ओर से मांगी गई राहत नहीं दी जा सकती है।

कंगना रनौत का यह मामला साल 2016 से चर्चा में बना हुआ है। अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसे गीतकार ने झूठ बताया था। वहीं बाद में जिस पर आपत्ति जताते हुए जावेद ने एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। बता दें कि कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं।