क्लासिकल म्यूजिक सीख रहे हैं आमिर खान

 06 Feb 2024  863

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
मि. परफेक्शनिस्ट के नाम से बॉलीवुड में मशहूर एक्टर आमिर खान इन दिनों क्लासिकल म्यूजिक सीख रहे हैं। आमिर खान ने बताया कि आजकल मैं सिंगिंग सीख रहा हूं। मेरे हाथ में जी धागा है, इसे मेरी आधिकारिक गुरु सुचेता बसरूर जी ने बांधा है। मैं उनका शिष्य बना हूं। मैं उनसे भारतीय शास्त्रीय संगीत सीख रहा हूं। मैं उनसे पिछले चार-छह महीनों से सीख रहा हूं।आमिर खान ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद अभिनय से दूरी बना ली थी। आमिर अब भिनय में दोबारा वापसी कर चुके हैं। आमिर खान ने कहा कि मैंने दो वर्षों का अच्छा इस्तेमाल किया है। अपने परिवार के साथ खूब वक्त गुजारा। अब मैं काम करने के लिए तैयार हूं। एक फरवरी से मेरी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। यानि अब आमिर फिर से सक्रिय हो गए हैं।