एक्ट्रेस यामी गौतम मां बनने वाली हैं
09 Feb 2024
471
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम जल्द ही मां बनने वाली हैं। यामीअपनी अपकमिंग फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के ट्रेलर के साथ-साथ अब अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, यामी की फिल्म का गुरुवार को ट्रेलर लॉन्च था और इसी मौके पर जब वह इवेंट में पहुंची, तो यहीं से उनकी प्रेग्नेंसी की हवा उड़ने लगी। जहां एक तरफ यामी की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा खूब चल रही थी, वहीं अब उनके हसबैंड आदित्य धर ने इस खबर को कन्फर्म कर दिया है। उन्होंने बताया है कि यामी इस वक्त पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं। अपनी शादीशुदा लाइफ के इस खूबसूरत पलों को एंज्वाय कर रहे आदित्य ने अपने घर आनेवाले इस नन्हे मेहमान को लेकर एक्साइटमेंट भी दिखाया है। उन्होंने कहा कि हमारी लाइफ में बच्चे के कदम पड़ते ही वाले हैं। ये शानदार पल रहा है, क्योंकि जिस तरह से फिल्म बनी और जिस तरह से हमें इसके बारे में पता लगा। मुझे बिलकुल ऐसा लग रहा है, जैसे अभिमन्यु हो, इस बच्चे को सब पता है कि 370 कैसे बनी है। हमें इस बात का पता अब तक नहीं चला है कि ये गणेश हैं या लक्ष्मी। यामी गौतम ने भी अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को लेकर अपनी बातें बताई। उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी में किस तरह उन्होंने शूटिंग की। उन्होंने बताया कि इन पलों में उनके साथ आदित्य हमेशा खड़े रहे। बता दें कि यामी अपनी कुशल अदाकारी से अपनी भूमिका में जान दाल देती हैं।