अमिताभ ने दूसरी बार अयोध्या पहुंचकर की रामलला की पूजा अर्चना

 09 Feb 2024  668

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अयोध्या में महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। अमिताभ 19 दिनों के भीतर दूसरी बार अयोध्या पहुंचे हैं। इससे पहले 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन शामिल हुए थे। भारी सुरक्षा प्रबंधों के मध्य गेट नंबर 11 से उन्होंने राम जन्म भूमि परिसर में प्रवेश किया और राम लला की पूजा अर्चना की। मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने उनका अभिनंदन किया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी अमिताभ बच्चन का अभिनंदन किया। रामलला के दरबार में दर्शन पूजन करने के बाद अमिताभ बच्चन मंडलायुक्त आवास पहुंचे। वे सिविल लाइन स्थित एक ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन भी करेंगे। अमिताभ बच्चन प्रभु राम की भक्ति में लीन नजर आए साथ ही प्रभु राम के साथ एक सेल्फी भी ली। वह सफेद कुर्ता, सफेद पायजामा और पीली सदरी में राम मंदिर पहुंचे। वह कुछ देर मंदिर में ही रहे। उन्होंने मंदिर में रामलला को प्रणाम किया उनकी आरती उतारी और पुजारी ने अमिताभ बच्चन को रामलला का भोग लगा हुआ प्रसाद दिया इसके बाद अमिताभ बच्चन सीधे कमिश्नर गौरव दयाल के आवास पहुंचे। बता दें कि अमिताभ अयोध्या में एक सेवन स्टार होटल के अलावा रेजिडेंशियल फ्लैट का भी निर्माण करने वाले हैं।