अभिनेता नितीश भारद्वाज ने अपनी जुड़वा बेटियों की सुरक्षा के लिए मांगी पुलिस से मदद
15 Feb 2024
1078
संवाददाता/ in24 न्यूज़.
अपने समय का मशहूर टीवी धारावाहिक महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता नितीश भारद्वाज ने अपनी दो जुड़वा पुत्रियों की सुरक्षा को लेकर पत्र लिखकर पुलिस से सहायता की मांग की है। अभिनेता नितीश भारद्वाज का विवाह भोपाल में पदस्थ आईएएस अधिकारी स्मिता गाटे भारद्वाज से 2009 में हुआ था। दोनों की दो जुड़वा बेटियां हैं। पति-पत्नी अलगाव के कारण एक साथ नहीं रहकर अलग-अलग रहते हैं। नितीश ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र को कल एक पत्र लिखकर अपनी आईएएस पत्नी पर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि उनकी पत्नी उन्हें दोनों जुड़वा पुत्रियों से मिलने नहीं देती हैं। वह उनसे मिल न पाए इसके लिए दोनों पुत्रियों का स्कूल बदल देती हैं, जिसके चलते उनकी पुत्रियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। नितीश भारद्वाज ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर सहायता का अनुरोध किया है, जिस पर पुलिस कमिश्नर श्री मिश्र ने उन्हें सहायता का आश्वासन दिया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है। इस पूरे मामले में पुलिस तथ्यों की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी जांच करेंगी। बता दें कि नितीश भारद्वाज को धारावाहिक महाभारत में बीआर चोपड़ा ने भगवान कृष्ण की भूमिका दी थी।