पायल मलिक के समर्थन में आई ड्रामा क्वीन राखी सावंत

 02 Jul 2024  327

संवाददाता/in24 न्यूज़।   

राखी सावंत हमेशा ट्रेडिंग पर रहती है कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपनी हरकतों के चलते। लेकिन इस बार राखी सावंत पायल मलिक को लेकर और बिग बॉस में उनके आने को लेकर सुर्खियों में आ गई है. राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. बिग बॉस ओटीटी 3 में राखी सावंत पहुंच जाए, तो अरमान मलिक और उसकी छिपकली दूसरी बीवी की वाट लगा दे, उसे यो यो राखी सावंत कहते हैं। पायल के साथ बुरा किया इन लोगों ने और आप ये भी नहीं जानते कि अरमान मलिक संभलकर रहें। राखी आगे कहती हैं कि कहीं मैं तीसरी बीवी बनके बाहर ना निकलूं, तो क्या आप तैयार हैं अरमान मलिक। इसके आगे राखी कहती हैं कि आ रही हूं मैं बहुत जल्द। तुम्हारे अरमानों पर छौंक लगाने। जैसे ही सोशल मीडिया पर राखी सावंत का ये वीडियो सामने आया और वायरल हो गया। यूजर्स भी इस वीडियो पर अपना-अपना रिएक्शन देने लगे। एक यूजर ने लिखा कि सही मैं राखी को बिग बॉस में आना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा कि आप सच में बहुत खतरनाक हैं. जैसी दुनिया वैसा भेष। तीसरे यूजर ने लिखा कि यो यो राखी सावंत। एक अन्य ने लिखा कि बुलाओ यार राखी को मजा आएगा। इस तरह के कमेंट्स करके यूजर्स भी राखी के शो में आने की डिमांड कर रहे हैं। गौरतलब है कि पायल मलिक अब शो से बाहर हो चुकी हैं और बिग बॉस के घर में अरमान मलिक अपनी दूसरी बीवी कृतिका के साथ मौजूद हैं। ऐसे में अगर राखी की शो में एंट्री होती है, तो ये बवाल कहां जाकर रुकेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। हालांकि राखी के इस वीडियो से ऐसा लग रहा है कि वो शो में एंट्री कर सकती हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या राखी शो में आएगी या नहीं?