मुंबई की नई कलेक्टर संपदा मेहता 

 19 May 2017  2430

ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़, मुंबई

मुंबई : समाज में भले ही महिलाओं को आज तक पूरा सम्मान न मिला हो पर यह सच है कि जिनके अंदर प्रतिभा होती है उन्हें बुलंदियों तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।

महाराष्ट्र सरकार ने आईएएस स्तर पर कुछ बदलाव किए हैं। इस बदलाव के चलते मुंबई शहर को नई कलेक्टर मिल गई हैं संपदा मेहता। एमएसीपी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर संपदा मेहता को मुंबई शहर का कलेक्टर बनाया गया है,  वहीं दूसरी ओर कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के कमिश्नर ई रवींद्रन का तबादला कर दिया गया है। महाराष्ट्र की फड़नवीस सरकार ने संपदा को कोषालय विकास, स्किल डेवलपमेंट  में कमिश्नर बनाकर भेज दिया है। वैसे ओमप्रकाश देशमुख को अकोला का महाराष्ट्र स्टेट बीज कॉर्पोरेशन का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं दूसरी ओर ओम प्रकाश बकोरिया को एमएस इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के संयुक्त निदेशक और धुलिया जिला परिषद के औरंगाबाद जिले के गंगरणर डी की पद पर तैनात कर दिया गया है ।