लालू ने आरएसएस और बीजेपी को दी धमकी
19 May 2017
1488
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़ , नई दिल्ली
बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर विभाग की ओर से लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसके बाद लालू ने बौखलाहट में ट्वीट के ज़रिए भाजपा, आरएसएस और मोदी सरकार पर निशाना साधा है. देखिए लालू ने अपने ट्वीट में धमकी देते हुए क्या लिखा है.
https://twitter.com/laluprasadrjd/status/865462301150674944
https://twitter.com/laluprasadrjd/status/865500133969977347
यही नहीं एक और ट्वीट कर लालू प्रसाद यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए ट्ववीट में देखिए क्या लिखा है. साथ ही उन्होंने अपने आगे के ट्वीट में नरेंद्र मोदी और अमित शाह को निशाना बनाया है.
https://twitter.com/laluprasadrjd/status/865498416461209600
https://twitter.com/laluprasadrjd/status/865498416461209600
https://twitter.com/laluprasadrjd/status/865495893465718785
https://twitter.com/laluprasadrjd/status/865494715113775105
गौरतलब है कि इससे पहले भी लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि लालू झुकने और डरने वाला नहीं है. जब तक आखिरी सांस है फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा. उन्होंने आगे लिखा था कि वे भाजपा के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियों से नहीं डरते हैं. आरएसएस-भाजपा को लालू के नाम से कंपकंपी छूटती है. इनको पता है कि लालू इनके झूठ, लूट और जुमलों के कारोबार को ध्वस्त कर रहा है तो दबाव बनाओ.