सोनू निगम पर फतवा के बाद मौलाना का कुलभूषण जाधव पर बड़ा बयान

 20 May 2017  1553
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़,मुंबई मौलाना सय्यद शाह अतीफ अली अल कादरी ने कुलभूषण जाधव मामले में बड़ा बयान दिया है। मौलाना ने कहा  ‘जो कोई भी कुलभूषण जाधव का जूता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के गले में बांधकर उन्हें भारत में परेड करवाएगा उसको वह बीस लाख रुपए देंगे।‘ आपको बता दें कि पिछले दिनों कादरी सोनू निगम के अजान पर दिए गए बयान और उनपर कथित फतवा जारी करने पर चर्चा में आए थे। कादरी ने कहा था कि जो कोई सोनू निगम को गंजा करके उनको जूते की माला पहनाकर घुमाएगा उसको वह दस लाख रुपए का इनाम देंगे। भारतीय नेवी के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी की आर्मी कोर्ट ने जासूसी के मामले में आरोपी करारते हुए कुलभूषण को फांसी की सजा सुनाई है। इस मामले को भारत ने आईसीजे तक पहुंचा दिया. आपको बता दें कि आईसीजे ने आखिरी फैसला आनेतक फांसी की सज़ा पर रोक लगा दी है। [caption id="attachment_1945" align="alignnone" width="300"] Sonu nigam and Maulana sayed shah Atif Ali Al Qadir[/caption] कादरी के इस बयान के बाद सोनू निगम ने अपना सिर मुंडवा लिया था। सिर मुंडवाने के बाद सोनू के कदीर से कहा था कि वह उस नाई को पैसे दे दें जिसने उनको गंजा किया है। बाद में कादरी ने कहा था कि बात गंजा करके जूते की माला पहनकर घुमाने की हुई थी। कादरी ने पैसे देने से इंकार कर दिया था और कहा था कि शर्त पूरी नहीं हुई है। आपको बता दें कि यह बात सोनू निगम के अजान पर ट्वीट किए जाने पर हुआ था, सोनू निगम ने ट्वीट कर के कहा था कि उनके घर के पास एक मस्जिद है जिसमें होने वाली सुबह की अजान की वजह से उनकी नींद खुल जाती है।