शत्रुघ्न सिन्हा ने किया बीजेपी पर हमला
22 May 2017
1528
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़, मुंबई
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर अपनी पार्टी के खिलाफ हमला बोला है. लालू यादव और उनके परिवार पर सुशील मोदी के आरोपों को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने सवाल खड़े किए हैं. सिन्हा ने ट्वीट करके कहा कि नकारात्मक राजनीति और विपक्षी नेताओं पर कीचड़ उछालने की हद हो गई. चाहे वे केजरीवाल हों, लालू यादव हों या सुशील मोदी. वक़्त आरोपों को साबित करने या ख़त्म करने का है. मीडिया के लिए एक रात की सनसनीखेज़ ख़बरें परोसने का सिलसिला बंद हो. अब बहुत हुआ. हमारी बीजेपी पक्के तौर पर ईमानदारी और पारदर्शिता में भरोसा करती है जो शायद ही हुआ हो. लेकिन ऐसा ही होना चाहिए. कोई आरोप जब तक साबित नहीं होता तब तक वह आरोप ही है.
https://twitter.com/ShatruganSinha/status/866490789009924097
https://twitter.com/ShatruganSinha/status/866492043396120576
https://twitter.com/ShatruganSinha/status/866493162642190337
https://twitter.com/ShatruganSinha/status/866494630057066497
यही नहीं सिन्हा पर पलटवार करते हुए सुशील मोदी ने ट्वीट कर के कहा कि जिस लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश नहीं उतरे उसके बचाव में भाजपा के 'शत्रु' कूद पड़े.
https://twitter.com/SushilModi/status/866633819134152704
एक और ट्वीट कर के कहा केजरीवाल का जिक्र करते हुए सिन्हा ने लिखा है कि आपने समाज के लिए बहुत कुछ कहा, वादे किए लेकिन क्या हुआ?
आपको बता दें कि पिछले कुछ वक़्त से सुशील मोदी कागजात पेश कर लालू प्रसाद यादव के खिलाफ घोटालों का आरोप लगा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर 2 करोड़ के रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.लालू प्रसाद यादव भी बेनामी संपत्ति के मामले की वजह से मुश्किलों में घिरे हैं. जबकि उनके घर पर आयकर विभाग के छापे भी पड़े थे.