पाकिस्तान ने अंतिम फैसले तक कुलभूषण की फांसी पर रोक की बात मानी
22 May 2017
1478
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़, मुंबई
पाकिस्तान उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस के अंतिम फैसले तक कुलभूषण जाधव को फांसी नहीं दी जाएगी. कुलभूषण को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है, पर अंतिम फैसला आने तक आईसीजे ने फांसी पर रोक लगा दी है.
आपको बता दें कि आईसीजे के फैसले के बाद पाकिस्तान द्वारा भारत को जाधव के संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई थी. ऐसे में जाधव के संबंध में बासित के बड़े बयान को पाकिस्तान का पहला आश्वासन माना जा रहा है.
बासित ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि इस्लामाबाद आईसीजे के आर्डर में बंधा है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान जाधव मामले में अपने पक्ष पर मजबूती से बना हुआ है और उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. बासित के अनुसार जाधव को जासूसी मामले में दोषी पाया गया है और वह कोई आम नागरिक नहीं है, बल्कि भारतीय नौसेना का अधिकारी रह चुका है.
कुलभूषण जाधव को पिछले साल जासूसी के मामले में पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था और 10 अप्रैल 2017 को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी. जाधव को सजा सुनाए जाने के बाद भारत सरकार ने उन्हें राजनयिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए पाकिस्तान से अपील की लेकिन पाकिस्तान ने इनकार कर दिया. जाधव को फांसी की सज़ा सुनाने के बाद भारत को लगा जाधव सुरक्षित नहीं है इसके बाद इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में अपील की. इसके बाद आईसीजे ने अपनी अंतिम सुनवाई तक जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है.