सरकार की तरफ से नाले सफाई, सड़कों की मरम्मत का आदेश
27 May 2017
1528
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़, मुंबई
मौसम विभाग के अनुसार १ जून तक मुंबई में मानसून आने वाला है। इसी के अनुसार, मॉनसून से पहले मुंबई की सड़कों को गड्डे मुक्त करने के लिए बीएमसी की तरफ से कड़ी तैयारियां की जा रही हैं । सड़कों को समय से पहले ठीक करने पे ज्यादा जोर देते हुए काम की गति को तेज कर दिया गया है। हालांकि, सड़कों की मरम्मत को लेकर किए जाने वाले कार्यों में विलंब हो सकता है। बीएमसी के अनुसार 31 मई तक 415 रोड प्रॉजेक्ट पूरे करने थे, इनमें 307 को पूरा कर लिया गया है। शेष 97 प्रॉजेक्ट 31 मई तक पूरा करने का दावा बीएमसी द्वारा किया जा रहा है, फिर भी 11 प्रॉजेक्ट पिछड़ रहे हैं।
मॉनसून के दौरान मुंबई शहर में सड़कों के कारण दिक्कत न हो, इसके लिए मॉनसून से पहले सड़कों कि मरम्मत द्वारा प्राथमिकता के आधार पर सड़कों की मरम्मत का काम सुनिश्चित किया गया है। इसके तहत सबसे पहले 114 प्रॉजेक्ट पूरे किए जाएंगे, जिनमें अब तक 92 प्रोजेक्ट का काम पूरा कर लिया गया है। बाकी के 22 प्रॉजेक्ट को 31 मई से पहले पूरा करने का दावा बीएमसी ने किया है। जबकी, मॉनसून से पहले सभी विभागों को सड़कों के संबंधित काम 31 मई तक पूरा करने का आदेश जारी किया गया है। इसमें नाला सफाई, सड़कों की मरम्मत आदि सभी शामिल हैं।