बाबरी मस्जिद मामला में आडवाणी-जोशी-उमा को दी मिली जमानत

 30 May 2017  1479

ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़, मुंबई

अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराए जाने के मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती की पेशी लखनऊ की विशेष CBI अदालत में मंगलवार को हुई जहा अदालत ने आरोपियों के खिलाफ सेक्शन 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप तय किए। आरोपियों ने डिस्चार्ज ऐप्लिकेशन देकर अपने खिलाफ चार्ज खारिज करने की मांग की थी। उनका कहना है कि मस्जिद गिराए जाने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। कोर्ट ने यह मांग खारिज कर दी। इससे पहले, उन्हें इस मामले में अदालत से जमानत मिल गई। आरोपियों को 50-50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई है। कोर्ट की कार्रवाई 11 बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन इसमें देरी हो गई। कोर्ट परिसर में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए थे। संबंधित पक्षों को छोड़कर किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। मीडियावालों को भी कोर्ट परिसर से बाहर से ही रिर्पोटिंग की इजाजत थी।

साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने आज लाल कृष्ण अडवाणी से मुलाकात भी की , आपको बतादे की कुछ ही दिनों में आदित्य नाथ योगी आयोध्या जाकर रामलला मंदिर के दर्शन करने वाले है और साथ ही अंदेशा ये भी लगाया जारहा है की शायद आदित्यनाथ योगी आने वाले वक्त में अयोध्या चुनाव के लिए भी खड़े होसकते है।