17 आई.ए.एस अधिकारियों का तबादला

 06 Jun 2017  1636
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़, मुंबई

सोमवार को सरकार ने राज्य के 17 आईएस अधिकारियों का ताबादला कर दिया। उसमें पनवेल मनपा के आयुक्त आर.वी.निंवालकर का ट्रान्सफर कर उन्हें उल्हासनगर मनपा के आयुक्त के तौर पर कर दिया गया । साथ हि मुंबई मनपा के अतिरिक्त आयुक्त संजय देशमुख को वैद्यकीय शिक्षा और औषधी विभाग का सचिव बनाया गया है ।

औषधी प्रशासन विभाग के आयुक्त रहे डॉक्टर हर्षदीप कांबळे को मुंबई के उद्योग संचालनालय में विकास आयुक्त के तौर पर पद दिया गया है । तो विजय सिंघल और ए. एल. जरहड मुंबई मनपा के अतिरिक्त आयुक्त होंगे । साथ ही  राजगोपाल देवाड़ा प्रधान सचिव और चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय मे काम करेंगे । जगदीश पाटील विभागीय आयुक्त, लघु बचत का काम दिया गया है। जयश्री भोज-व्यवस्थापकीय संचालन फ़िल्मसिटी मुंबई का पद दिया गया है  साथ हि शेखर गायकवाड -संचालक कोळसे सचिव ,नियोजन विभाग, मंत्रालय का काम संभालेंगे। के एन कलाम  जिलाधिकारी, सांगली मी अब काम करेंगे । सुनील पाटील सहसचिव के तौर पर आदिवासी विभाग मंत्रालय का काम संभालेंगे। आर एस जगताप अतिरिक्त विभागीय आयुक्त नागपूर विभाग । एस राजमूर्ती-मुख्य कार्यकारी अधिकारी अकोला जिला परिषद और ए डब्लू काकडे को पुणे म्हाडा का मुख्य अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है।