केजरीवाल के घर के सामने कपिल मिश्रा का भजन शो

 09 Jun 2017  1645
  ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़, मुंबई

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास के बाहर शुक्रवार को अजब नजारा देखने को मिला। बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा के समर्थक केजरीवाल के घर के सामने जब भजन-कीर्तन करने लगे तो इस नज़ारे को देख कर पुलिस भी हैरान हो गयी।

गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह केजरीवाल के जनता दरबार में शामिल होने कपिल मिश्रा पहुंचे थे लेकिन उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया। उसके विरोध में अपने समर्थको के साथ कपिल मिश्रा ने भजन गाना शुरू कर दिया। इसे देखकर पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बहार की सुरक्षा कड़ी कर दी. बताया जा रहा है कि कपिल मिश्रा के साथ उनकी मां भी हैं. कुछ दिन पहले ही कपिल मिश्रा ने बताया था कि वह खुद केजरीवाल के जनता दरबार में जाकर उनके सारे घोटाले की पोल खोलेंगे।  गौर करने की बात ये है कि कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा है।

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को मानसिक रूप से परेशान आदमी बताया था और कहा था कि 9 जून को सीएम के जनता दरबार में जाकर खुद घोटालों का खुलासा करेंगे।