14वें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद

 21 Jul 2017  1506

गुरुवार को रामनाथ कोविंद बने  देश के 14 वें राष्ट्रपति  निर्वाचित हुए।  रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को शपत लेंगे कोविंद ने राष्ट्रपति चुनाव में कुल 10,90,300 में से 7,02,044 मत प्राप्त किए। इस हिसाब से निर्वाचित उम्मीदवार को 65.65% मत मिले।  वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार मीरा कुमार को 3,67,314 मिले है। उम्मीदवार मीरा कुमार को तीन लाख 34 हजार 730 वोट के अंतर से पराजित किया। सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक चली मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी लोकसभा महासचिव अनूप मिश्र ने कोविंद की जीत की घोषणा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनाथ कोविंद को राष्‍ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी है। पीएम ने रामनाथ कोविंद के साथ पुरानी तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए कोविंद को बधाई दी।    पीएम ने मीरा कुमार को भी उनके चुनाव प्रचार और लोकतांत्रिक मूल्‍यों को बनाए रखने के लिए बधाई दी।

वहीं उनके गांव में जश्न मनाया  जा रहा है।  इतना ही नहीं कोविंद के गांव में होली-दीवाली एक साथ मनाई गई। हर तरफ मिठाइयां बांटी गईं।  गांववाले अबीर और गुलाल उड़ाते दिखे।
जानिए देश के 14 वें देश के राष्ट्रपति के बारे में 
  • राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में छोटे से गांव परौख में हुआ था।
  • उन्होंने कानपूर विश्वविद्यालय से बी.कॉम और एल एल बी. की पदवी प्राप्त की।
  • वकालत में करियर कर चुके रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बड़े नेताओं के करीब रहे हैं।
  • रामनाथ कोविंद पिछले तीस साल से राजनीति में हैं।
  • बीजेपी दलित मोर्चा और अखिल भारतीय कोरी समाज के अध्यक्ष रह चुके कोविंद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं।
  • अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी युग के रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सबसे बड़े दलित चेहरा माने जाते थे।
  • सरे दलित नेता है जो देश के सर्वोच्च पद के लिए चुने गए हैं।
  • रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
  • शपथ ग्रहण समारोह में उनका परिवार भी शामिल होगा।
  • जिसके लिए परिवार के लोगों ने तैयारी भी कर ली है।