मायावती हर महीनें की 18 तारीख को करेंगी रैली
24 Jul 2017
2176
बसपा सुप्रीमो मायावती ने हालहीं में राज्य सभा से इस्तीफा दिया था। रविवार को मायावती ने पार्टी नेताओं के साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की। हर महीने के 18 तारिख को करेगी रैली। उन्होनें 18 जुलाई को राज्य सभा में इस्तफ़ा दिया था इसलिए महीनें के हर 18 तारिख को रैली करने का फैसला लिया है ताकि उनके कार्यकर्ता को यह तारिख हमेशा याद रहे। सब रैली मायावती खुद सम्बोधित करेगी।
इस अभियान का शुरुवात 18 सितम्बर 2017 से होगी और 18 अक्टूबर 2018 को इसका समापन होगा। यह कार्यक्रम 1 साल तक चलेगा । इस की शुरुआत 18 अगस्त से शुरू करना चाहती थी लेकिन बरसात की वजह से 18 सितम्बर से शुरुआत करेगी। इसकी पहली शुरुआत मेरठ के सहारनपुर मंडल से होगी। बसपा प्रमुख 18 सितंबर को मेरठ में दोनों मंडलों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी और वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगी। मायावती इन रैलियों में दलित सहारनपुर दंगे और दलितों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाएंगी।
मायावती जल्द ही पार्टी संगठन में बदलाव कर सकती है , कई वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। बसपा सुप्रीमो कई नए लोगो को जिम्मेदारी दे सकती है।