हर गरीब को घर देने का वादा 

 23 Sep 2017  1335
हर गरीब को घर देने का वादा

ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के दौरान शहंशाहपुर में शौचालय की नींव रख स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने पशु अारोग्य मेले का उद्घाटन किया और एक जनसभा को भी संबोधित किया. उनके साथ राज्यपाल राम नाइक और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री योदी आदित्यनाथ ने किसानों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में पहली बार पशु आरोग्य मेला का आरंभ हो रहा है और यह पीएम मोदी की प्रेरणा से ही हो सका है. उन्होंने यह भी कहा कि इस मेले से किसानों के पशुधन का उपचार होगा साथ ही पशुओं की उन्नत किस्में विकसित भी की जाएंगी.

उन्होंने 9.7 लाख गरीब लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर देने का ऐलान किया . ग्रामीण क्षेत्र में हर व्यक्ति को इस योजना के तहत 1.20 लाख रुपए दिए जाएंगे , वहीं शहरी क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 2.50 लाख रुपए आवास योजना के तहत दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने यूपी सरकार को पशुधन मेले की शुरुआत के लिए बधाई दी और कहा कि जो किसान पशु के आरोग्य की चिंता कर रहे हैं उन्हें इस मेले के जरिए बड़ी राहत मिलेगी. जो गरीब किसान पशु की देखभाल में संकोच करता है ऐसे किसानों को इस सेवा का फायदा मिलेगा. उन्होंने दुग्ध उत्पाद और पशुपालन का काम आगे बढ़ाने में सहयोग देने की बात करते हुए  कहा कि राजनीतिक दल वो काम करते हैं जिसमें वोट की संभावना होती है, लेकिन हमारे लिए दल से बड़ा देश है. और पहली प्राथमिकता उन पशुओं की सेवा करना है जो कभी वोट नहीं देते हैं और तो और पिछले 70 साल में पशुओं के लिए ऐसा अभियान कभी नहीं चलाया गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात के विकास में दुग्ध उत्पादन की बड़ी भूमिका रही है और अब कानपुर और लखनऊ से भी गुजरात की बनास डेयरी में दूध बेचा जाना शुरू हो जाएगा. दोनों राज्यों के सहयोग से इस अभियान को काफी सफलता प्राप्त होगी। पीएम मोदी ने शहंशाहपुर में शौचालय की नींव रखते हुए कहा कि स्वच्छता उनके लिए भी पूजा है और यह कार्य करते हुए उन्हें ख़ुशी  मिलती है।  उन्होंने शौचालय को 'इज्जत घर' का नाम देने के लिए यूपी सरकार को बधाई दी क्योंकि यह शौचालय घर की बहू-बेटियों की इज्जत है और  हर घर में इस "इज्जत घर" का निर्माण कराने की बात कही.उन्होंने  2022 तक किसानों की आय दोगुनी और हर गरीब को घर देने का लक्ष्य तय करते हुए करोड़ों लोगों को घर देने की जिम्मेदारी की बात की. कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार ने जो लड़ाई छेड़ी है,आम जनता इस अभियान से जुड़कर इसे मजबूत बना रही है.