नीतीश की नज़दीकिया संघ से बढ़ी

 03 Oct 2017  1317
ब्यूरो रिपोर्ट/in24  न्यूज़
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस सप्ताह हो रहे RSS के कार्यक्रम में नज़र आ सकते हैं। गौरतलब है आज से कुछ समय पहले संघ मुक्त भारत की बात करने वाले नीतीश कुमार आज खुद संघ के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं। आपको बता दे कि यह कार्यक्रम ब्रह्मज्ञानी आचार्य रामानुज  की 1000वीं जयंती पर आयोजित हो रहा है जहां 11 वीं सदी के ब्रह्मज्ञानियों को सम्मानित किया जाएगा । रामानुज का इतिहास काफी पुराना रहा है, उनका जन्म साल1017 में हुआ था. जिनके भक्ति आंदोलन ने लोगों को ख़ासा काफी प्रभावित किया था।
इस कार्यक्रम का आयोजन भोजपुर शहर से 4 किमी दूर चंदवा गांव में एक यज्ञ के रूप में किया गया है। हालांकि नीतीश कुमार ने आधिकारिक तौर पर इस कार्यक्रम में भाग लेने का ऐलान नहीं किया है, लेकिन जनता दल यूनाइटेड के एक शीर्ष नेता ने इसमें उनके मौजूद रहने की पुष्टि की है । एक अंग्रेजी अख़बार के रिपोर्ट के
मुताबिक उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अब भाजपा की सहयोगियी है,और उनके तौर तरीकों को अपनाने के लिए तैयार है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले भी उनकी पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन में रह चुकी है जहा मोहन भागवत ने जनता दरबार में नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि नीतीश कुमार कार्यक्रम में मात्र एक घंटे के लिए शामिल होंगे।