वायुसेना स्थापना दिवस के मौके पर शक्ति प्रदर्शन

 08 Oct 2017  1281
  ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़

आज वायुसेना अपना 85वां स्थापना दिवस मना रही है और इस मौके पर वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने दिल्ली के करीब हिंडन एयरबेस पर वायुसैनिकों को संबोधित किया। जहां उन्होंने एक बार फिर कहा कि वायुसेना कम समय में ही युद्ध करने के लिए तैयार है। उन्होनें बताया कि  वायुसेना देशवासियों की सेवा के लिए हरदम तैयार है, फिर चाहे वो युद्ध हो या फिर कोई प्राकृतिक आपदा। गौरतलब है कि वे वायुसैनिकों को ऐसे समय में संबोधित कर रहे थे जब डोकलाम को लेकर भारत और चीन में तनातनी चल रही है। साथ ही उन्होनें शांतिकाल के दौरान लड़ाकू विमानों और हेलिकॉप्टर्स के दुर्घटनाग्रस्त होने पर चिंता प्रकट की, क्योंकि हाल ही में शुक्रवार को ही अरूणाचल प्रदेश में वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें 5 वायुसेनाकर्मी और 2 थलसेना के जवान शहीद हो गए थे।

इस मौक पर शहीद हुए सभी सैनिकों को वायुसेना प्रमुख ने श्रद्धांजलि अर्पित की और बाद में मीडिया को संबोधित करते हुए एयर चीफ मार्शल धनोआ ने कहा कि ये हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त इसलिए हुआ क्योंकि उसका ‘टेल-रोटर’ टूट गया था, हालांकि इस मामले की जांच चल रही है। इस दौरान वायुसेना प्रमुख ने ऐलान किया कि एयर फोर्स की पहली महिला लड़ाकू पायलट के बैच को मिग 21 बाइसन उडाने का मौका दिया जायेगा, जिसमे तीनों महिला पायलट्स की ट्रैनिंग इसी साल दिसम्बर में पूरी हो जायेगी। इस दौरान वायुसेना की ताकत का प्रदर्शन भी किया गया।  जिसमे सुखोई, जगुआर, मिराज, मिग और तेजस जैसे लड़ाकू विमानों ने फ्लाई पास्ट किया और हवा में कलाबाजियां दिखाई। इसके अलावा मालवाहक विमान सी 17 ग्लोबमास्टर और सी 130 जे सुपर हरक्युलिस और हेलीकॉप्टर्स ने भी अपना दमखम दिखाया।