मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने दी दिवाली की शुभकामनाएं !

 13 Oct 2017  1464
संजय मिश्रा / in24 न्यूज़
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने महाराष्ट्र वासियों को दिवाली की शुभकामनायें दी। in24 न्यूज़ संवाददाता प्रदीप शर्मा से बात करते हुए अमृता ने न सिर्फ लोगों से प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील की। पर्यावरण की सुरक्षा और प्रदूषण की गंभीरता को समझना वक्त की जरुरत है।
मुख्यमंत्री की पत्नी से जब पूछा गया कि बतौर मुख्यमंत्री की पत्नी आप दिवाली कैसे मनाएंगी तो उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि दिवाली पर्व पर मेहमान घर आते हैं। आम लोगों की तरह मुख्यमंत्री की पत्नी भी मिठाइयां बनाती है और परिवार के साथ खुशियां मनाती हैं।