गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार !

 16 Oct 2017  1363

ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़

गुजरात के गांधीनगर में भाजपा का गुजरात गौरव महासम्मेलन के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को खुली चुनौती दे डाली। गांधीनगर के नजदीक भट गांव में आज गुजरात गौरव महासम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के हर सिपाही के सामर्थ को अच्छे से जानता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात गौरव यात्रा के समापन के अवसर पर संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह विकास के मुद्दे पर बात करने से हमेशा बचती रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा सांप्रदायिकता तथा जातिवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ती रही है। आज कांग्रेस गुजरात के विकास को गाली दे रही है। मोदी ने पूछा कि अगर सब कुछ ठीक था तो आपके 25 प्रतिशत विधायक आखिर क्यों पार्टी को छोड़कर क्यों चले गये। कांग्रेस तो मुझे जेल भेजने की तैयारी कर रही थी लेकिन उनका मंसूबा सफल नहीं हो सका। जीएसटी को व्यापारियों के लिए सहायक बताते हुए कहा कि कुछ लोग इस पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। अपने संबोधन में मोदी ने अमित शाह की जमकर तारीफ की। कांग्रेस को विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस का यह परिपाटी रही है कि वह विकास के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाती रही है।

उनके मुताबिक, एक तरफ वंशवाद में पली बड़ी पार्टियां हैं और दूसरी तरफ आदर्शों और विचारों को लेकर के संकल्पबद्ध कार्यकर्ताओं की पार्टी है। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी में एक कलेक्ट्रेट कार्यालय नहीं बनवा पाएं हैं और गुजरात में हमारे काम पर सवाल उठा रहे हैं। उनके मुताबिक, नर्मदा योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से पूरी हुई, पीएम मोदी का गुजरात मॉडल विकास का पर्याय है। गुजरात गौरव महासम्मेलन में करीब सात लाख भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे हैं। गुजरात गौरव यात्रा के समापन अवसर पर प्रदेश भाजपा इस महासम्मेलन का आयोजन किया है।

एक अक्टूबर को शुरू हुई इस 15 दिवसीय यात्रा में कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने नर्मदा परोयोजना पर बोलते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि नर्मदा परियोजना सरदार वल्लभ भाई पटेल की परिकल्पना थी जिसे पंडित जवाहरलाल नेहरू ने फेल कर दिया था लेकिन आज सरदार वल्लभ भाई पटेल का सपना साकार हुआ। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर शब्दों के कई बाण चलाये उन्होंने यहां तक कह दिया कि मुझको जेल में डालने का षड़यंत्र रचने वाले मां -बेटे खुद जमानत पर बाहर हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कई मुद्दे गिनवाएं और अपने सरकार की कई उपलब्धियां गिनवाई। बहरहाल तक़रीबन आठ लाख गुजरातियों को संबोधित कर प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से अपनी चुनावी रणनीति का शंखनांद कर दिया जिसके बाद कयास इस बात को लेकर है कि आने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में यदि भाजपा को सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत हासिल हो जाता है तो भाजपा पूरे देश में राज करेगी और यदि चुनावी नतीजा भाजपा के विपरीत रहा तो यह कहने में अतिश्योक्ति नहीं होगी कि अब देश की जनता बदलाव चाहती है।