फिलहाल इस्तीफ़ा नहीं देंगे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन

 04 Jan 2024  275

संवाददाता/in24 न्यूज़.
ज़मीन घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा नहीं देंगे। रांची में सीएम आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इससे पहले खबर थी कि ईडी की कार्रवाई के बीच राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकता है। ऐसी अटकलें थी कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को नया सीएम बना सकते हैं, लेकिन अब साफ हो गया है कि सीएम सोरेन फिलहाल पद पर बने रहेंगे। कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में 43 विधायक थे। बैठक फैसला लिया गया कि हेमंत सोरेन सीएम हैं और आने वाले दिनों में भी वही सीएम रहेंगे। वहीं सूत्रों ने बताया कि बैठक में सभी विधायकों ने एक स्वर में कहा कि हेमंत सोरेन सीएम बने रहेंगे। साथ ही ईडी के कदम पर भी नजरें रखी जाएगी। यह फैसला ऐसे वक्त में सामने आया है, जब हेमंत सोरेन ईडी ने ईडी के सातवें समन पर भी एजेंसी के सामने जाने से परहेज किया है। अवैध खनन के मामले में ईडी ने झारखंड और राजस्थान में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 ठिकानों पर छापामारी की है। ईडी की रेड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार सहित एक कलेक्टर और एक डीएसपी का ठिकाना भी शामिल है। जांच एजेंसी के अचानक हुए इस एक्शन से झारखंड की सियासत में हड़कंप मच गया है। बता दें कि एक दिन पहले ही सीएम सोरेन ने ईडी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था। ईडी की टीम मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद के ठिकाने पर भी पहुंची। ईडी की छापामारी में हजारीबाग के पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र दुबे का ठिकाना भी शामिल है। इतना ही नहीं साहिबगंज के कलेक्टर राम निवास के घर के साथ ही राजस्थान में स्थित उनकी मूल स्थान पर भी जांच एजेंसी ने रेड की है। बता दें कि मुख्यमंत्री सोरेन पर ईडी ने नज़र बनाए रखा है।