ममता बनर्जी मोदी की सेवा में व्यस्त हैं : अधीर रंजन

 05 Jan 2024  464

संवाददाता/in24 न्यूज़.
चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर घमासान शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेवा करने में व्यस्त हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ममता कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं चाहती थीं। अधीर ने दावा किया है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में अपने दम पर लड़ सकती है। उन्होंने कहा कि हमने भीख नहीं मांगी है। ममता बनर्जी ने खुद कहा कि वह गठबंधन चाहती हैं। हमें ममता बनर्जी की दया की जरूरत नहीं है।  हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं। ममता बनर्जी वास्तव में गठबंधन नहीं चाहतीं, क्योंकि वह पीएम मोदी की सेवा में व्यस्त हैं। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता ने यह टिप्पणी तब की, जब उनसे तृणमूल कांग्रेस (TMC) द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को दो सीटों की पेशकश के बारे में पूछा गया। सूत्रों ने बताया कि टीएमसी का मानना है कि बंगाल में प्रमुख पार्टी को सीट-बंटवारे पर अंतिम फैसला लेने की अनुमति दी जानी चाहिए। पार्टी सूत्रों ने कहा कि हालांकि पार्टी के पास बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार के खिलाफ कुछ भी कहने के लिए नहीं है, लेकिन उनका मानना है कि विपक्षी गठबंधन के संयोजक के रूप में खडग़े का बेहतर प्रभाव होगा। बता दें कि ममता ने इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री के चेरे के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया था, मगर खड़गे ने साफ़ कह दिया था कि चुनाव बाद पीएम का चेहरा तय किया जाएगा।