शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ दर्ज हुई चौथी एफआईआर

 07 Jan 2024  732

संवाददाता/in24news 

शरद पवार गुट के विधायक और पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में ये मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 295(A) के तहत केस रजिस्टर्ड किया है. जितेंद्र आव्हाड ने हाल ही में भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया था. ये चौथी FIR है जो जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ दर्ज हुई है. बता दें कि भगवान राम को मांसाहारी बताने वाले जितेंद्र आव्हाड ने हाल ही में माफी भी मांग ली है. उन्होंने कहा है कि कभी-कभी गलती हो जाती है. अपने बयान पर माफी मांगते हुए जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि वह इस मुद्दे को तूल नहीं देना चाहते थे. लेकिन वाल्मीकि रामायण में कई कांड हैं, जिनमें अयोध्या कांड भी है. इसमें श्लोक नंबर 102 है, जिसमें इसका जिक्र है.  आव्हाड ने कहा, 'मैं बिना रिसर्च कुछ नहीं बोलता. मैं मुद्दे को तूल नहीं देना चाहता, लेकिन अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं. मैं खेद व्यक्त करता हूं. कभी-कभी गलती हो जाती है. जितेंद्र आव्हाड ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि राम हमारे हैं और वह बहुजन हैं. राम शाकाहारी नहीं, मांसाहारी थे. वे शिकार करके खाते थे.