चुनावी सभा करने के बाद नहीं उड़ा राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर
09 Apr 2024
1175
संवाददाता/in24 न्यूज़.
लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मध्य प्रदेश के शहडोल में चुनावी सभा करने पहुंचे थे, लेकिन चुनावी सभा खत्म होने के बाद वे शहडोल में ही फंस गए। खबर है कि जिस हेलीकॉप्टर से राहुल आए थे, उसमें फ्यूल की कमी के कारण वह उड़ नहीं पाएगा। जानकारी सामने आते ही प्रशासन चौकन्ना हो गया और इसके लिए भोपाल से फ्यूल मंगवाया गया। इस दौरान राहुल गांधी एक निजी होटल में रुके। उधर यह भी बताया जा रहा है कि राहुल गांधी जिस होटल में रुके, वहां भी सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। इस होटल में मधुमक्खियों के छत्ते लगे थे। बता दें कि राहुल गांधी ने शहडोल में सभा के बाद जबलपुर के लिए रवाना होना था। कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शहडोल के बाणगंगा मेला ग्राउंड में आयोजित सभा में पहुंचे थे। यहां राहुल ने आदिवासी वोटरों पर फोकस किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां 50 फीसदी आदिवासी आबादी है, वहां छठी अनुसूची लागू करेंगे, ताकि आदिवासी अपना निर्णय खुद ले सकें। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र के वादों को भी उन्होंने दोहराया। साथ ही कई मुद्दों पर मोदी सरकार को निशाने पर लिया। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए हर तरफ चुनावी माहौल बन गया है।