हम जीते तो अच्छी और सस्ती शराब पिलाएंगे : चंद्रबाबू नायडू

 09 Apr 2024  1572

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लोकसभा चुनाव के प्रचार में हर राजनीतिक दल और नेता जनता को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस साल लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव में एनडीए के साथ हाथ मिला चुकी टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू इस बार चुनाव में अजीब वादे के साथ पहुंचे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से कम कीमत में अच्छी क्वालिटी वाली शराब का वादा किया है। टीडीपी सुप्रीमो ने कुप्पम में एक हालिया रैली के दौरान कहा कि यह हमारे छोटे भाइयों की मांग है कि शराब की कीमत कम की जाए। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रैली में कहा कि मैं आपको बता रहा हूं कि 40 दिनों के बाद (टीडीपी सरकार बनने के बाद), हम न केवल अच्छी क्वालिटी, बल्कि कम कीमत वाली शराब भी उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने दक्षिणी राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाने के अपने 2019 के चुनावी वादे से पीछे हटने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और उनकी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की भी आलोचना की। कुप्पम में अपने संबोधन के दौरान चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि यह हमारे छोटे भाइयों की मांग है कि शराब की कीमतें कम की जाएं। टीडीपी चीफ ने चुटकी लेते हुए कहा कि शराब की दरों सहित सभी वस्तुओं की कीमतें अत्यधिक बढ़ गई हैं। जब मैं शराब का जिक्र करता हूं तो हमारे छोटे भाई खुश हो जाते हैं। वे चाहते हैं कि शराब की कीमतें कम की जाएं। बता दें कि चुनाव के दौरान नेताओं के मुंह से अजीबोगरीब वादे अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं।