पीएम मोदी को राज ठाकरे का बिना शर्त समर्थन

 10 Apr 2024  1959

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की। राज ठाकरे गुड़ी पड़वा उत्सव के अवसर पर दादर के ऐतिहासिक शिवतीर्थ शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। महायुति के नेताओं ने मनसे प्रमुख के फैसले का स्वागत किया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व पर विश्वास करते हुए विकसित भारत के सपने को साकार करने और एक मजबूत महाराष्ट्र के निर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महागठबंधन का समर्थन करने के लिए मैं मनसे प्रमुख राज ठाकरे का बेहद आभारी हूं। आइए हम सभी पूरी ताकत से लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हों। बता दें कि रैली में राज ठाकरे अपने पुराने अंदाज़ में नज़र आए।