पैसे लो वोट दो, ये कैसा चुनाव ?
07 Feb 2017
1476
संजय मिश्रा / in24 न्यूज़
मुंबई महानगरपालिका चुनाव के चलते उमीदवारों की स्थिति ऐसी हो गयी है कि जीत हासिल करने के लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं जिसमे मुख्य चीज है पैसा,
[video width="640" height="352" mp4="/uploads/2017/02/sp-candidate.mp4"][/video]
जिसके दम पर उम्मीदवार मतदाताओं को कैसे खरीदने की कोशिश करता है ये आपको इस वीडियो में आसानी से देखने मिल जायेगा। आपको बता दें मुंबई के गोवंडी इलाके में आता है वार्ड 140, जिसमे समाजवादी पार्टी ने शेख आयशा अनीस को टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया है। सूत्रों की यदि माने तो वीडियो में दिखाई दे रही ये महिला मुंबई के वार्ड 140 से समाजवादी पार्टी की टिकट पर कॉर्पोरेशन का चुनाव लड़ रही है। वार्ड 140 में मतदाताओं के बीच कैसे रुपये बांटे जा रहे हैं ये आप आसानी से देख सकते हैं। खुद ये महिला उम्मीदवार अपने वार्ड की जनता से वोट मांग रही है और बदले में अपने पर्स से नोट निकाल कर उन्हें दे रही है।