गुरमेहर कौर के मुद्दे पर दिल्ली में छिड़ी दंगल
27 Feb 2017
1668
गुरमेहर कौर के मुद्दे पर दिल्ली में छिड़ी दंगल
ब्यूरो रिपोर्ट / in 24 न्यूज़
आजकल दिल्ली के रामजस कॉलेज में गुरमेहर कौर का नाम सुर्ख़ियों में है. गुरमेहर कौर एक शहीद जवान की बेटी है. सोमवार को डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर मीडिया के सामने आईं और इस बार उनका तेवर और सख्त दिखा. गुरमेहर ने एबीवीपी पर सीधा पलटवार करते हुए कहा कि मुझे कोई देशभक्ति मत सिखाएं. गुरमेहर ने कहा कि सभी छात्रों को उनके साथ इस जंग में शामिल हो चाहिए. दिल्ली में रामजस कॉलेज विवाद पर अब वीडियो वार छिड़ गया है. एक धड़ा एबीवीपी का है जबकि दूसरी इसका विरोधी। पहले शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने फेसबुक पर मोर्चा खोला और कहा कि वो एबीवीपी से नहीं डरती, जबाव में एबीवीपी की छात्रा भी वीडियो के साथ विवाद में कूद पड़ीं. वहीं छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने जांच बिठा दी है.
गुरमेहर की ओर से दो लिखित शिकायत आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालिवाल को दी गई है.एबीवीपी के छात्रों ने लेफ्ट के खिलाफ दिल्ली में तिरंगा यात्रा निकाली. छात्रों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस सुरक्षा में जगह-जगह तैनात रही. क्योंकि रामजस कॉलेज मामले को लेकर लेकर आज भी तनाव बरकरार है. वहीं शाम में आईसा के विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.दरअसल गुरमेहर कौर पिछले चार दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चित हैं. रामजस कॉलेज में उमर खालिद के विरोध में छात्रों की झड़प के बाद वो लगातार एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन चला रही हैं, उनकी दलील है कि वो तंग सोच की सियासी विचारधारा को दिल्ली विश्वविद्यालय में पनपने नहीं देंगी. गुरमेहर के अभियान समर्थन के साथ-साथ विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने भी गुरमेहर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कोई गुरमेहर के दिमाग में जहर भर रहा है. जबकि केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा कि दुनिया का कोई भी प्रजातंत्र देश की संप्रभुता पर चोट की इजाजत नहीं देता. डीयू पर जारी सियासत के बीच एक बीजेपी सांसद के ट्वीट से विवाद और बढ़ गया है. इस मामले में नया विवाद खड़ा हो गया है. मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने गुरमेहर कौर की तुलना माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम से करते हुए एक तस्वीर ट्वीट किया. इसमें दाऊद से गुरमेहर की तुलना की गई है. सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद के इस पोस्ट की कड़ी आलोचना हो रही है.इस बीच रामजस कॉलेज में हिंसा के दौरान घायल शिक्षक को फोर्टीज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. हिंसा के बाद से ही दोनों गुट आमने-सामने हैं. आइसा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुचेता डे का आरोप है कि मोदी सरकार सवाल पूछने वालों से डर रही है, इसलिए छात्रों को डरा रही है. वहीं छात्रों की झड़प से रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल राजेंद्र प्रसाद भावुक हुए. 'आज तक' से बातचीत करते हुए उनका दर्द छलक आया. राजेंद्र प्रसाद मंगलवार को रिटायर हो रहे हैं.एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के वायरल होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसे दुष्कर्म करने की धमकी मिली है. गुरमेहर कौर ने कहा उसके रूख के कारण उसे नफरत भरे संदेश मिले हैं. मुझे लगता है कि यह बहुत डरावना है जब लोग आपको हिंसा या दुष्कर्म की धमकी देते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर दुष्कर्म की धमकी देना सही नहीं है.गौरतलब है कि बीते बुधवार को रामजस कॉलेज के सेमिनार में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को वक्ता के तौर पर बुलाए जाने का एबीवीपी के छात्र विरोध करने पहुंचे थे. विरोध हिंसक होने पर करीब 20 छात्र घायल हो गए थे. उमर खालिद राजद्रोह के मामले में आरोपी है. डीयू की छात्रा गुरमेहर ने 140 शब्दों के फेसबुक पोस्ट में पूरे मामले का जिक्र किया था. गुरमेहर का फेसबुक कैंपेने सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गुरमेहर कौर के पिता मंदीप सिंह सेना में कैप्टेन थे और 1999 में करगिल की लड़ाई में शहीद हो गए थे. फिलहाल गुरमेहर कौर का मुद्दा दिल्ली में दंगल की शक्ल के साथ चर्चा का विषय बन गया है.