मुंबई: एयर इंडिया विमान के कर्मचारी की पिटाई के आरोपी शिवसेना सांसद रावेंद्र गायकवाड़ का आज पुणे जाने का टिकेट किया रद्द। आज शाम की फ्लाइट से रविन्द्र को पुणे जाना था। इतना ही नहीं एयर इंडिया के बाद इंडिगो ने भी सांसद का टिकट रद्द कर दिया। एयर इंडिया के साथ फ़ेडेरेशन ऑफ़ इंडियन एयरलाइन्स ने भी शिव सेना संसद रविन्द्र गायकवाड़ को ब्लैक लिस्ट कर दिय। एयर इंडिया ने रविन्द्र के खिलाफ दो शिकायत भी दर्ज करवाया। फ़ेडेरेशन ऑफ़ इंडियन एयरलाइन्स से जुड़े तमाम एयर लाइन्स के विमानों ने उड़ान भरने पर पाबंदी लगा दी फ़ेडेरेशन ऑफ़ इंडियन एयरलाइन्स से जेट एयरवेज़, इंडिगो, स्पाइस जेट और गो एयर जुड़े हुए है। रवींद्र गायकवाड़ पहली बार सांसद बना था। सांसद ने इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के बुजुर्ग कर्मचारी को चपल्लों से पीटने के बाद उसने उनका चश्मा तोड़ दिया।
इतना कुछ करने के बाद भी सांसद रवींद्र को अपनी गलती का ज़रा भी एहसास नहीं है। पत्रकारों ने जब शिवसेना सांसद रवींद्र से सवाल पूछा तो उन्होंने ने कहा माफ़ी मांगने की बात तो दूर वो खुद एयर इंडिया से माफ़ी की मांग कर रहे है। यही नहीं सवाल का जवाब देते हुए कहा की हां मैं इस घटना के बाद फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' देखने गया था । आप भी जाकर देखो उन्होंने न दिल्ली पुलिस की एफआईआर को लेकर कहा की उनमें हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार कर। मेरी पार्टी यह मामले को देखेंगी। वही दूसरी ओर शिव सेना ने रवींद्र गायकवाड़ को हरकत सुधारने की नसीहत दी है। सांसद ने अपना स्पष्टीकरण पार्टी को दे दिया है। पार्टी सचिव और राज्यसभा सांसद अनिल देसाई से दिल्ली में मिलकर गायकवाड़ ने अपना पक्ष रखा।