केजरीवाल पर लगा दो करोड़ नगद लेने का आरोप  

 08 May 2017  1449

ब्यूरो रिपोर्ट/ in24 न्यूज़, नई दिल्ली

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी कपिल मिश्र ने एक ज़मीन के सौदे में 2 करोड़ रुपए अवैध रूप से नकद लेने का आरोप लगाया, पर दिल्ली सरकार ने इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि इन बेबुनियाद आरोपों पर कोई यकीन न करे. इस मामले में ना तो कोई जांच की गई और ना ही किसी को इस्तीफा देने की बात की है.

[caption id="attachment_1658" align="alignnone" width="300"] Arvind Kejriwal and Manish Sisodia[/caption]

यह बात कई लोगों को हजम नहीं हुई है क्योंकि यही पार्टी आरोपों की राजनीति से घिरी रहते हुए सत्ता के शिखर पर पहुंच गई है और वही दूसरी ओर पार्टी उनके नेता पर 'घूस' और भ्रष्टाचार के आरोपों को नकार रही है. ईमानदारी और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज़ उठाने वाली आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जो हर बात पर मीडिया के सामने आया करते थे आज वही मीडिया से मुंह छुपा रहे हैं. मनीष सिसोदिया भी मीडिया के सवालो के जवाब से बचते नज़र आ रहे हैं.

इस पूरे मामले में बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने एलजी अनिल बैजल के साथ बैठक की थी. पार्टी किसी कानूनी राह पर बढने के बारे में नहीं सोच रही है. वहीं दिल्ली बीजेपी एक बैठक में इस पूरे मुद्दे पर कार्रवाई पर विचार करेगी. इस मुद्दे पर जब दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर से बात की गई तब उन्होंने बताया कि कल हम लोग एलजी से मिले थे और इस पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. बब्बर ने कहा कि एलजी दिल्ली के प्रशासक हैं इसलिए यह उनका क्षेत्राधिकार है कि वह इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराएं या फिर एसीबी से. एलजी जिसे चाहें जांच के लिए लिख सकते हैं.

राजीव बब्बर ने बताया कि एलजी से किसी प्रकार का आश्वासन तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने जांच करवाने की बात कही. उन्होंने इस मुद्दे की तह तक जाने की बात कही है .