टेस्ट क्रिकेट में अपना 79वां छक्का लगाकर रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

 15 Feb 2024  310

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है। आज से इंग्लैंड और भारत  के बीच तीसरा टेस्ट शुरू हुआ है। आज टेस्ट मैच का पहला दिन है। पहले दिन ही कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 79वां छक्का लगाया और महेंद्र सिंह धोनी के 78 छक्कों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया और वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 91 छक्के लगाए हैं। रविंद्र जडेजा ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत ने पहले सत्र में लंच तक तीन विकेट गंवाकर 93 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे सत्र में भारत ने 27 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 92 रन बनाए। यह तीन टेस्ट में पहली बार है जब भारत ने एक पूरे सत्र में बल्लेबाजी के दौरान कोई विकेट नहीं गंवाया। यशस्वी जायसवाल ने दस रन बनाए तो शुभमन गिल खाता खोले बिना और रजत पाटीदार पांच रन बनाकर आउट हुए थे। बता दें कि रोहित शर्मा ने आज बता दिया है कि उनके बल्ले में अभी कितना दम है!