कल्याण कोलसेवाड़ी में भीड़ हिंसा !

 03 Jul 2021  855

संजय मिश्रा/in24 न्यूज़/कल्याण    

   पहले ऑटो वाले पर भारी पड़े, फिर ऑटोवाले को स्थानीय लोगों का साथ मिला तो पिट गए. वैसे सफर के दौरान ऐसी घटनाएं आम होती हैं लेकिन यदि कोई किसी को सार्वजनिक तरीके से भीड़ हिंसा जैसी घटना का शिकार बनाना चाहे तो वो अपराध की श्रेणी में आता है. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें दो युवकों के साथ एक युवती है, उन्हें मारा पीटा जा रहा है. ये वीडियो बनाने वाले का मकसद जो कुछ भी हो लेकिन इस वीडियो में जो दिखाई दे रहा है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पीटने वाले हमलावर खुद भी हमला कर रहे हैं और लोगों को भी उकसा रहे हैं . मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को कलयाण की कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन ले जाया गया. जहाँ दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है.

         सूत्रों के मुताबिक दो लड़के एक लड़की के साथ ऑटो रिक्शा में बैठकर उल्हासनगर की तरफ जा रहे थे कि किसी बात को लेकर उनका ऑटो चालक से विवाद हो गया जिसमे ऑटो में सवार लड़कों का कहना है कि ऑटो चालक ने उनकी महिला मित्र पर फब्तियां कसी, वहीं दूसरी तरफ ऑटो चालक का कहना है लड़कों के साथ मौजूद लड़की ने उन्हें गालियां दी और ऑटो जैसे ही उल्हासनगर इलाके में पहुंचा वैसे ही सबने मिलकर न सिर्फ उसकी पिटाई की बल्कि ऑटो रिक्शा के शीशे को भी तोड़ने का प्रयास किया. सबसे बड़ी बात कि यदि कुछ पल के लिए मान लिया जाए कि दोनों युवक और युवती ने गलती की थी तब भी क्या युवती को इस तरह से मारना -पीटना सही है ? फिलहाल वीडियो फुटेज के आधार पर कोलसेवाड़ी ने कुल 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.