जाको राखे साइयां, मार सके न कोय
31 Jul 2021
1714
संवाददाता/in24 न्यूज़/ विरार
किसी ने सच कहा है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय. यानी ऊपर वाले ने यदि आपकी किस्मत बुलंद रखी है, तो पूरी दुनिया एक हो जाने के बाद भी आपका एक बाल भी बांका नहीं हो सकता. इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो है महाराष्ट्र के पालघर जिले के अंतर्गत आने वाले विरार इलाके का, जहां एक ऑटो रिक्शा चालक को अहसास तक नहीं हुआ कि अगले कुछ पल में उसके साथ क्या होने वाला है. तस्वीरों में आसानी से देखा जा सकता है कि जहां ऑटो चालक ने अपनी रिक्शा खड़ी की, उस पार एक नारियल का पेड़ अचानक गिर पड़ा. नारियल का ये पेड़ ऑटो रिक्शा के ठीक बीचोबीच गिरा जिससे ऑटो के पिछले हिस्से का पूरा नक्शा ही बिगड़ गया. शुक्र इस बात का रहा कि इसी दौरान ऑटो चालक अपने रिक्शे से बाहर निकल आया, जिससे उसे खरोंच तक नहीं आयी. ये घटना विरार पश्चिम के विसावा रिसॉर्ट के पास की है जहां ऑटो चालक अपने रिक्शे को रिसॉर्ट के भीतर ले गया और जिस जगह पर उसने ऑटो रिक्शे को खड़ा किया उसी जगह पर नारियल का पेड़ गई पड़ा. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये खौफनाक मंजर कैद हो गया. यदि दौरान एक सेकंड की भी यदि चूक हुई होती तो शायद एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.