Spice Jet plane makes emergency landing in Mumbai
20 May 2022
1012
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़/मुंबई
अब बात दिल्ली से यात्रियों को लेकर शिर्डी जा रही स्पाइस जेट लाइट की, जिसे ख़राब मौसम की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर ही उतार दिया गया ... जिससे फ्लाइट में सवार सभी यात्री आक्रोशित हो उठे ... दरअसल स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG 953 में सवार यात्रियों का कहना था कि उन्हें पांच घंटे तक मुंबई एयरपोर्ट पर खड़ी फ्लाइट में ही बैठना पड़ा इस दौरान फ्लाइट की एसी बंद कर दी गयी जिससे उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा ... इसी बीच यात्रियों को मुंबई से शिरडी तक सड़क यातायात के जरिए ले जाने का ऑफर दिया गया ... स्पाइसजेट के प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक यात्रियों, क्रू मेंबर और एयरक्राफ्ट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया ... बताया जा रहा है कि इससे पहले शिरडी में फ्लाइट को लैंड कराने की कोशिश की गई, लेकिन खराब मौसम के चलते लैंड नहीं कराया जा सका। ऐसे में पायलट ने फैसला किया कि फ्लाइट को मुंबई की ओर मोड़ दिया जाए, इसके बाद विमान को मुंबई ले जाकर लैंड कराया जा सका ... दिल्ली से इस विमान ने दोपहर करीब 2.50 बजे उड़ान भरी थी, जिसे शाम 4.30 बजे शिरडी उतरना था ... मौसम खराब होने के चलते विमान ने शिरडी एयरपोर्ट के दो चक्कर लगाए, लेकिन जब लैंडिंग मुमकिन नहीं हो सकी तो उसे मुंबई की ओर मोड़ दिया गया ... वहां से करीब 15 मिनट में विमान मुंबई पहुंच गया और लगभग 4.45 बजे वह मुंबई एयरपोर्ट पर उसकी ल;लैंडिंग हुई जिसके बाद यहां से सभी यात्रियों को बस के जरिए शिरडी रावण कर दिया गया ... वैसे तो सुरक्षित लैंडिंग की वजह से यात्रियों ने राहत की सांस ली, लेकिन एयरपोर्ट पर उन्हें काफी परेशानी हुई। यात्रियों को 2 घंटे के सफर के लिए करीब 5 घंटे की मुसीबत झेलनी पड़ी। यात्रियों ने नाराजगी जताई कि उन्हें एयरपोर्ट पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा