कुमार सानू गाएंगे नाज़िया चाहत के लिखे गीत

 20 May 2022  1086
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़/मुंबई 
 
 छू लो आसमान में इस बार in24 न्यूज़ के स्टूडियो में आयी आज की उभरती गायिका नाजिया चाहत, जिन्होंने कार्यक्रम के होस्ट और चैनल के प्रधान संपादक अवनींद्र आशुतोष जी से अपने दिल की हर बात खुले मन से साझा की और अपनी बात, अपनी भावनाओं को भी व्यक्त किया. नाजिया चाहत मूल रूप से झारखंड के रांची शहर से हैं लेकिन गायकी के क्षेत्र में बेहतर करने का जुनून लेकर वो रांची से मुंबई आयी. गाने के अलावा नाजिया चाहत को लेन कार्य भी बेहद पसंद है. स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर को नाजिया चाहत अपना गुरु मानती हैं. आने वाले दिनों में नाजिया चाहत के लिखे गीत बॉलीवुड के मशहूर गायक कुमार सानू दा गाएंगे, जिसकी खास तैयारी नाजिया चाहत ने की थी. नाजिया भले ही मुस्लिम हैं लेकिन जब वो बाबा भोले और जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए भजन और भक्ति गीत गाती हैं तो यकीनन ऐसा लगता है कि साक्षात सरस्वती नाजिया चाहत के कंठ में सवार हैं. नाजिया की सबसे बड़ी खासियत यही है कि वो मजहब से ऊपर इंसानियत को मानती हैं. कड़े संघर्ष के बाद आज नाजिया चाहत को मायानगरी मुंबई में कदम रखने का मौका मिला, इसलिए अपने लक्ष्य पर उनकी निगाह लगी रहती है.