Malaika got embarrassed due to transparent dress in24news
28 Jul 2022
993
ब्लैक ड्रेस में मलाइका ने किया रैंप वॉक, फैंस बोले- जलवा .... क्या है मलाइका की ये खबर चलिए जानते है ... बॉलीवुड में मलाइका सबसे ज्यादा हॉट है .. और सबसे ज्यादा फिट ... 48 साल की होने के बाद भी मलाइका आज भी कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती है ... मलाइका अरोड़ा जहां जाती हैं, छा जाती हैं. क्या करें एक्ट्रेस का रुतबा ही ऐसा है ... मलाइका का फैशन सेंस भी कमाल का है. एक बार फिर मलाइका अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सोशल मीडिया में छाई हुई है .... हाल ही में मलाइका अरोड़ा मुंबई के एक फैशन इवेंट में रैंप वॉक करती नजर आईं. इवेंट में मलाइका ने ब्लैक कलर की ड्रेस .. स्टाइलिश ड्रेस में मलाइका अपने स्टाइल से इवेंट की शान बन गईं. हाई हील्स में उन्हें रैंप पर वॉक करता देख कोई भी उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा था. मलाइका को देख कर बस यही कहने का मन कर रहा है कि कोई 48 की उम्र में भी इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है. .. मलाइका का स्वैग देख कर फैंस एक से बढ़ कर एक कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि 48 की होकर वो 30 की लग रही हैं. वहीं किसी ने कहा कि मलाइका काफी स्टनिंग लग रही हैं. डीप नेक ड्रेस में मलाइका को देखकर उनके एक फैन ने लिखा, जलवा. वैसे सच बताएं तो लोग गलत भी नहीं कह रहे हैं, क्योंकि मलाइका ने जिस तरह अपना जलवा बरकरार रखा है. वो वाकई काबिले-ए-तारीफ है.