Alia Bhatt gave a befitting reply to the trollers for becoming a mother at a young age in24news
28 Jul 2022
675
आलिया भट्ट ने दिया ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब ,... ट्रोलर्स को आलिया ने सुनाई खरी खोटी ... क्या है आलिया की ये खबर ... ट्रोलर्स के निशाने पर आने से कोई स्टार्स नहीं बच पाते ऐसी ही एक हसीना है बॉलीवुड की ... आलिया बॉलीवुड में अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में है ... आए दिन फैंस MIMES बनाकर आलिया का उड़ाते है मजाक .. बता दे कुछ दिन पहले आलिया ने गुड न्यूज़ सुनाई थी जसिके बाद फैंस ना जाने आलिया को क्या क्या कहने लगे .. आलिया कुछ न कुछ वजहों से चर्चा में बनी रही है .. कभी उनका रणबीर पर दिया बयान वायरल हो जाता है, तो कभी कुछ .. लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा हैरान आलिया भट्ट की एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने किया था, जिसमें उन्होंने बताया था की वो मां बनने वाली है। लोग इस लिए हैरान थे क्योंकि आलिया ने शादी के कुछ महीने बाद ही गुड न्यूज दे दी थी। इसको लेकर आलिया और रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे। लेकिन दोनों ने इसको लेकर कभी कुछ नहीं बोला था, पर अब आलिया भट्ट ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोल्स को खरी-खोटी सुनाई है .. आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो मां बनने वाली है। इस पोस्ट पर नीतू कपूर से लेकर कई स्टार्स ने आलिया और रणबीर को बधाई दी थी। लेकिन कुछ लोगों ने इन दोनों को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया। अब आलिया ने एक इंटरव्यू में ट्रोल्स को खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने 'कुछ भी हो औरतें हरदम हेडलाइन बन जाती है। चाहे वो मां बने, किसी को डेट या कही घूमने चली जाए।' इसके बाद आलिया ने कम उम्र में मां बनने के वाले फैसले को लेकर बोला, 'कई बार ऐसा होता है जिसको आप प्लान नहीं करते हैं लेकिन सब कुछ अपने आप हो जाता है।' आलिया भट्ट के इन दोनों जवाबों को सुनकर ट्रोल्स की बोलती बंद हो गई है .. वेल बात करे आलिया की वर्कफ्रंट की तो आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ शेफाली शाह और विजय वर्मा अहम रोल में नजर आने वाले हैं ..