Urfi in bikini and rope skirt in24news

 29 Jul 2022  805


उर्फी जावेद ने हमेशा अपने लुक्स से सभी को चौंकाया है। वह ऐसे आउटफिट्स पहनती हैं जिसे कोई सोच भी नहीं सकता   ... उर्फी अपने फैशन सेंस को लेकर खूब चर्चाओं में बनी रहती है. वहीं, उर्फी कुछ न कुछ हमेशा नया ऐसा ट्राई करती हैं कि सभी की नजरें सिर्फ उन्हीं पर जाकर टिक जाएं.   इतना ही नहीं वह किसी भी चीज का आउटफिट बना देती हैं। अभी तक उर्फी ने बोरी, बिजली की तार, कैंडी, फोटोज जैसी कई चीजों के आउटफिट बनाकर पहने हैं। वह हर बोल्ड लुक को बेहद कम्फर्टेबल के साथ कैरी करती हैं। अब उर्फी को फिर मुंबई में स्पॉट किया गया और इस दौरान जो वह पहनकर आईं उसे देखकर तो सभी की आंखें खुली की खुली रह गई। उर्फी ने एक बार फिर बोल्डन्स की सारी हदें पार कर दी है। उर्फी ने ग्रीन कलर का स्विम सूट जैसा आउटफिट पहना है और कमर से नेट की स्कर्ट टाइप बनाई गई है जिससे छिप कुछ नहीं रहा है। बैक से उर्फी का लुक इतना बोल्ड है कि वहां मौजूद लोग भी रुक-रुककर उर्फी को देख रहे थे।उर्फी गाड़ी से उतरती हैं और जो ब्लेजर उन्होंने पहना था, उसे उतारती हैं। इसके बाद वह फोटोज क्लिक करवाती हैं। उर्फी के इस लुक को देखकर यह तो क्लीयर है कि वह अब धीरे-धीरे और बोल्ड होती जा रही हैं और आने वाले समय में उनका और भी ज्यादा बोल्ड अवतार देखने को मिल सकता है  ... वेल उर्फी के इस लुक पर फैंस कॉमेंट ना करे ऐसा तो हो ही नहीं सकता  कुछ लोगों ने उर्फी की काफी तारीफ की  .. तो कुछ लोग ट्रोल भी करते हुए दिखे, एक ने लिखा कि हद पार कर दी, तो एक ने कहा उर्फी को रणवीर से शादी करनी चाहिए थी. वहीं, दूसरे ने लिखा कि पागल हो गई उर्फी जावेद.   ..