ऑटो रिक्शा चालक की गुंडई कैमरे में कैद !

 25 Dec 2020  1617
संवाददाता/in24 न्यूज़/मुंबई
 
गोवंडी इलाके में एक ऑटो रिक्शा चालक द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वीडियो में साफ तौर पर यह देखा जा सकता है कि किसी बात को लेकर बाइक सवार और ऑटो रिक्शा चालक के बीच बहस हो रही है. जिसके बाद ऑटो रिक्शा चालक ने जानबूझकर बाइक सवार को टक्कर मार दी, वह भी मौका देख कर ! ऑटो रिक्शा की चपेट में आने के बाद बाइक सवार सड़क पर ही गिर गया, जहां आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर किसी तरह उन्हें बचा लिया. इस मामले में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई की देवनार पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सलमान सैयद बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 34 साल के आसपास है. गनीमत इस बात की रही कि ऑटो रिक्शा की टक्कर लगने के बाद भी बाइक सवार को ज्यादा चोटें नहीं आई, लेकिन जिस तरीके से ऑटो रिक्शा चालक ने चलती गाड़ी से बाइक सवार को टक्कर मारी उस पर पुलिस ने आरोपी ऑटो रिक्शा चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है फिलहाल आरोपी हवालात में है.