किन्नर की मौत, हत्या या आत्महत्या ?

 03 Feb 2021  5410

संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई 

        गोरेगांव के शिवधाम श्मशान में एक किन्नर का अंतिम संस्कार किया गया जिसका नाम पायल दुबे उर्फ अंसारी बताया जा रहा है. पायल गोरेगाव पूर्व के संतोष नगर इलाके में रहती थी. आसपास में रहने वाले वालों ने पायल का शव जब उसके घर में पंखे से पटकते देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया. कोई इस घटना को आत्महत्या बता रहा है तो कोई इस मामले को हत्या से जोड़ रहा है. मृतक पायल की गुरु माँ चांदनी अंसारी की यदि माने तो निशात नाम का व्यक्ति पायल के पीछे जबरदस्ती पड़ा था जबकि पायल उसे कोई तवज्जो नहीं दे रही थी. यही कारण है कि निशात पायल के जब घर पहुंचा और उसने पायल से जब दरवाजा खोलने को कहा तो  दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद निशात ने पायल के घर के दरवाजे पर लात मार-मार कर तोड़ दिया. यही नहीं चांदनी अंसारी की यदि माने तो निशात के डर से पायल अपने घर पर नहीं  रहती तब वो अपने परिचित किन्नरों के घर पर रहती थी. इतने पर भी निशात ने पायल का पीछा नहीं छोड़ा और वो पायल को मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित करने लगा. जिसके बाद शनिवार की देर जो कुछ भी हुआ उसके दूसरे दिन यानी रविवार की सुबह पायल का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला जिसे किन्नर समाज सुनियोजित साजिश के साथ की गयी हत्या बता रहा रहा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दिंडोशी पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करने के बाद पायल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पायल किन्नर की मौत के बाद बड़ी संख्या में किन्नर वर्ग इकठ्ठा हुआ और काली पट्टियां बांधकर इस घटना की निंदा करते हुए सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाने लगा. पहली बार किसी टीवी न्यूज़ चैनल ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद किया और पुलिस कमिश्नर और सूबे के गृहमंत्री का ध्यान इस घटना की तरफ आकृष्ट करवाया बहरहाल मामला जांच के दायरे में है पुलिस इस मामले में अपने अंतिम नतीजे तक कब पहुँच पाती है ये देखना चाहता है पूरे भारत का किन्नर समाज जिसमे किन्नर माँ ट्रस्ट ने भी पारदर्शिता से जांच करवाकर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.